अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिव्य ज्योति सोशल डेवलपमेंट संस्थान ने किया कार्यक्रम का आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिव्य ज्योति सोशल डेवलपमेंट संस्थान ने कार्यक्रम का आयोजन कर नशा मुक्त समाज करने लोगों को जागरूक किया। बताया गया कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन, सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से संचालित शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र डिंडोरी के द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी, ग्राम पंचायत भुरका, ग्राम धमनी सहित अन्य स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नशा मुक्ति के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक सहित आत्मिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना है। योग कार्यक्रम के दौरान दर्जनों की संख्या में मरीज, छात्र, ग्रामीण सहित संस्थान के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। योगाभ्यास के साथ-साथ लोगों को योग के महत्व, नशा मुक्ति और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं योग प्रशिक्षकों ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील करते हुए सभी को नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम अधिकारी (NHM) दिलीप कछवाहा, जनप्रतिनिधि- नरबदिया मरकाम, सपना जैन , योगा टीचर अर्चना गौतम, नशा मुक्ति केंद्र डिंडोरी के स्टाफ रितु सेन, राकेश पटेल, देवराज कछवाहा, अजय ठाकुर सहित सरस्वती शिशु मंदिर के स्टाफ ग्रामों के जनप्रतिनिधि सहित स्कूली छात्र-छात्राएं का विशेष योगदान रहा।