खबर प्रकाशन के बाद एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण, डामरीकृत सड़कों में हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार का मामला

डिंडोरी/बजाग, जबलपुर दर्पण। जिले के आदिवासी बाहुल्य बजाग जनपद क्षेत्रों में हुए पीएम जनमन योजना की सड़कों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशन के बाद प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। गौरतलब है कि निर्माण एजेंसीयो द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों में लगातार मनमानी बरती जा रही। बताया गया कि लापरवाही और अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम रामबाबू देवांगन ने पिछले दिनों शुक्रवार को पी एम जनमन योजना के तहत अंगई ,सारंगपुर ग्राम में निर्मित की जा रही पीएमजी एस वाय की डामरीकृत सड़क और बिलाई खार में सी सी सड़क की मौके पर स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां के ग्रामीणों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली, जहां ग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत द्वारा मुख्यमार्ग से पीपल के पेड़ तक साठ मीटर सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण कार्य कुछ दिनों पूर्व कराया गया है। जानकारी में एसडीएम को ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल करके निर्माण कार्य करवा गया है, तय मापदंडों को दरकिनार करते हुए सीसी सड़क का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों से चर्चा करने के उपरांत एसडीएम द्वारा सीसी सड़क के घटिया निर्माण पर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमले के साथ डामरीकृत सड़क की स्थल जांच करने मुख्यालय के समीपी ग्राम अंगई पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्मित डामरीकृत मार्ग का मुआयना किया, जहां पाया गया कि ग्वालियर की कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा क्षेत्र में तीन डामरीकृत सड़कों का निर्माण किया गया है, तीनों ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है। मामले की मैं अनियमितताएं किए जाने की शिकायतें प्रशासन को खबरों के माध्यम से प्राप्त हो रही थी, जिस पर एसडीएम ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर मौक़े पर पहुंच कर स्थल जांच की तथा निर्माण कार्य पर कमियां पाए जाने पर संबंधितों को कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए है।



