बघवार विद्युत केंद्र में कनिष्ठ अभियंता की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, बिजली समस्या बनी विकराल

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के विद्युत वितरण केंद्र बघवार में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता की कार्यप्रणाली को लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। हत्था, लेहेचुआ, अगहार सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।समाजसेवी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इन गांवों में बिजली की आंखमिचौली आम हो गई है। उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो विद्युत समस्या का समाधान किया जा रहा है और न ही कनिष्ठ अभियंता फोन उठाकर जवाब देना मुनासिब समझते हैं। उनका रवैया पूरी तरह से उपेक्षापूर्ण है।स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कनिष्ठ अभियंता क्षेत्र में खुलेआम बिजली चोरी को बढ़ावा दे रहे हैं और सुविधा शुल्क लेकर अवैध कनेक्शन दिलवा रहे हैं। वहीं जो उपभोक्ता ईमानदारी से बिल का भुगतान करते हैं, उनकी समस्याएं नजरअंदाज कर दी जाती हैं।बारिश के मौसम में बिजली सप्लाई की स्थिति और भी बदतर हो चुकी है। अधिकांश गांवों में रातभर बिजली गुल रहती है जिससे ग्रामीणों को अंधेरे और उमस भरी गर्मी में रातें गुजारनी पड़ रही हैं।क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि कनिष्ठ अभियंता का तानाशाही रवैया और उपेक्षा इसी तरह जारी रही तो उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर संबंधित कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करें और बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु रूप से बहाल करें।



