किसानों को दो माह से नहीं मिल रही बिजली, शिकायतों के बावजूद कार्यवाही शून्य

टीकमगढ़ जबलपुर दर्पण । विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय चंदेरा अंतर्गत आने वाले सम्पूर्ण क्षेत्र में किसानों के लिए दी जाने वाली कृषि पंप कनेक्शन की बिजली पिछले दो माह से पूरी तरह ठप्प पड़ी हुई है। किसानों का कहना है कि इस वजह से उनकी फसलें सूखने की कगार पर हैं। बुआई के समय अत्यधिक वर्षा होने से अधिकांश किसानों के खेत नहीं बोर जा सके।अब मौसम के करवट बदल जाने से एक हफ्ते से अधिक समय से वर्षात न होने कारण जो खेत बोय गए हैं उनकी फसलें सूख रही हैं।
पीड़ित किसानों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय अधिकारी केवल आश्वासन देते रहे, जबकि खेतों में पानी की भारी कमी बनी हुई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस बिजली कटौती से किसानों के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। किसान संगठन अब सामूहिक रूप से आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं, यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
स्थानीय किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कृषि पंप कनेक्शनों पर तत्काल बिजली आपूर्ति शुरू की जाए,अन्यथा स्थिति और गंभीर हो सकती है।



