सतना हाफ मैराथन 2025 पंजीयन की अंतिम तिथि 1 सितंबर: डॉ. राकेश मिश्र

सतना जबलपुर दर्पण।
पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा सतना हाफ मैराथनः2025 का आयोजन 7 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक एक खेल परिसर धवारी में प्रातः 6 बजे आयोजित किया गया है।सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार स्थानीय प्रतिभाओं छात्र-छात्राओं को 5 किलोमीटर दौड़ के लिए पंजीयन नि:शुल्क किया गया है। युवा खिलाड़ियों द्वारा भारी संख्या में अपना पंजीयन करवाया जा रहा है।डॉ राकेश मिश्र ने आगे कहा कि 1 सितंबर दिन सोमवार को पंजीयन अपने आप बंद हो जाएगा।स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र शीघ्र ही अपना पंजीयन कराकर अपना स्थान सुरक्षित करें। शहर के गौरवशाली हाफ मैराथन के राष्ट्रीय आयोजन में हिस्सा लें और अपने नगर का नाम रोशन करें।डॉ राकेश मिश्र ने आगे कहा कि ऐसा मौक़ा बार बार नहीं मिलता है।बड़ी संख्या में देश भर के धावक पुरुष और महिलाएँ आ रहीं हैं।आपसे अनुरोध है कि अंतिम समय तक इंतज़ार न करते रहें। सेवा न्यास द्वारा जारी लिंक https://gpmsevanyas.in
के माध्यम से अपना पंजीयन कर लें।विंध्य के द्वार सतना में रंग बिरंगी टी शर्ट व विब पहने दौड़ेंगे देश भर के धावक: रवि शंकर द्विवेदी सतना हाथ मैराथन के संयोजक रवि शंकर द्विवेदी ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारे नगर में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।रवि शंकर द्विवेदी ने आगे कहा कि विंध्य के द्वार सतना में रंग बिरंगी शर्ट व विब पहने देशभर से आए हुए धावक दौड़ेंगे। सभी खिलाड़ी भी अपना रिकार्ड बनायें।
पहला सुख निरोगी काया: राजीव व्यास -सेवा न्यास खेल विभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजीव व्यास ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रखते हैं।सभी छात्र-छात्राओं को चाहिए कि अपने जीवन में एक खेल को अपनी हावी में शामिल करें।राजीव व्यास ने आगे कहा कि पहला सुख निरोगी काया जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम आगे अपने मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं।



