आयुर्वेद पद्धति से उपचार करने वाले डॉ टाटा की प्रभारी मंत्री ने प्रशंसा कर दी असीम शुभकामना,

छिंदवाडा जबलपुर दर्पण । जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने आयुर्वेद जड़ी बूटी पद्धति से असाध्य रोगों का सटीक उपचार करने पर डॉक्टर टाटा की सर्वत्र प्रशंसा कर असीम शुभकामनाएं दी प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस पद्धति से डॉक्टर टाटा लोगों का उपचार कर लोगो को जो निरोग बनाते हैं (जन सामान्य) वह निःसंदेह सराहनीय है ,यह छोटी नहीं बहुत बड़ी बात है।सनद रहे की आयुर्वेदाचार्य गुरुजी डॉ प्रकाश टाटा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में रह आयुर्वेद जड़ी बूटी पद्धति से असाध्य रोग जैसे दम सांस ,गैस, बीपी, शुगर, पैर कमर, एवं गर्दन में दर्द (डॉक्टर बेल्ट पहना देते हैं) ,किडनी ,लीवर, सर्वाइकल, कैंसर, पथरी, मिर्गी, माइग्रेन, स्पाइन, लिगामेंट, हिप्स, बांझपन, मोटर, न्यूरॉन, पार्किंसन, ए व्ही एन, मस्कुलर,डिस्ट्रॉफी,यंग रहना शारीरिक कमजोरी, मानसिक रोगी, गठियाबाद, आमबाद, सीतबाद बालों का झड़ना, अस्थमा, एलर्जी, जैसे अन्य कई रोग है जिनका सटीक उपचार करते हैं।
सरकार एवं पद्धति के पास नहीं हल,
सरकार से ले उसकी पद्धति के पास साध्य रोग सर्दी खांसी एवं बुखार का उपचार है, किंतु असाध्य रोग का हल नहीं जिन्हें असाध्य रोग हो जाते वे स्वस्थ होने की लालसा में सरकार एवं उसकी पद्धति के पास जाते हैं और वहां समय धन दोनों बर्बाद करते हैं किंतु हल कुछ नहीं निकलता है।
देश नहीं विदेश के लोगों का करते उपचार,
आयुर्वेदाचार्य गुरुजी डॉक्टर टाटा आयुर्वेद जड़ी बूटी पद्धति से जिला छिंदवाड़ा ही नहीं है अपितु प्रदेश, देश ,विदेश ,के लोगों का उपचार करते एवं उन्हें उनके रोग से मुक्त करते।
प्रभारी मंत्री को लगी जानकारी,
जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने इस बात का पता लगवाया एवं बात सत्य पाए जाने के बाद गुरुजी डॉक्टर टाटा की सर्वत्र प्रशंसा कर असीम शुभकामनाएं दी साथ ही डॉक्टर टाटा इस पद्धति से उपचार कर लोगों को निरोग बनाते एवं जन सामान्य की जो सेवा करते यह बहुत अच्छी बात है आगे श्री सिंह ने कहा कि आगे भी या कार्य करते रहे एवं लोगों को निरोग बनाते रहे इस प्रकार का आग्रह किया।



