ग्राम पंचायत हरिसिघौरी अनेकों परिवारों कोे चार माह से राशन न मिलने की शिकायत

निवास जबलपुर दर्पण । निवास ब्लांक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिसिघौरी के पोसक ग्राम कुसमी की आधे से अधिक महिलाओं तथा पुरुषों ने दिया लक्ष्मी स्वासहायता समूह के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा बीते बचे तीन चार तो किसी का पांच माह के बचें खाद्दय की मांग कर उचित न्याय की मांग किया अनुविभागीय अधिकारी ने निवास नायव तहसीलदार आलोक सोनी को आदेशित कर टीम गठित कर ग्राम पंचायत हरिसिघौरी सुसायटी जांच कर मोके से पंचनामा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने दिया आदेश मोके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला आलोक सोनी नायव तहसीलदार, प्रकाश सोनवानी राजस्व निरीक्षक, शेफाली कोस्टा पटवारी, भगतसिंह परस्ते प्रभारी राजस्व निरीक्षक , रमेश भवेदी,हेमांशु सोनी अभय चौहान,आदि आलोक सोनी ने बतलाया हमारी टीम द्वारा मोके पर जांच कर तथा ग्रामीणो के बयान एवं समूह के अध्यक्ष, सचिव,के साथ साथ जुड़ें अन्य ओर भी सदस्यों के बयान नोट कर के बतलाया कि ग्राम कुसमी के लोगों के द्वारा निवास अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शिकायत की गई जिसके चलते जांच में पाया गया कि सही में उनको राशन चार चार माह से नहीं मिला है जिसकी जांच कर रिपोर्ट तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को तथा कलेक्टर साहब को पहुंचा दी गई है।



