जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा कार्यकारणी में निवास के खाते में मिली दो दो सोगात

निवास जबलपुर दर्पण । मंडला जिले में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं,निवास मंडल एवं क्षेत्रिय संवाददाताओं के लिए बड़ा संदेश सुखद संदेश जिला कार्यकारिणी में दो नाम निवास से एक एडवोकेट संतोष रजक जो संगठन में मंडी तथा लेम्स सहकारिता, भाजपा मंडल अध्यक्ष, के दयत्वो को भली भांति ढंग से चलने के अनुभवी एवं युवा टोली के चहेते युवाओं के जुनून दिल में विश्वास जीतने वाले के हाथ में फिर मिली जिला महामंत्री की बाग डोर की बधाई शुभकामनाएं देने पहुंचे कनिष्ट तथा बरिस्ट कार्यकर्ता तथा दूसरे एडवोकेट राजेश जैन जो कि स्वयं संगठन के शुभचिंतक तथा पदाधिकारी रहें हुए इनका परिवार भारतीय जनता पार्टी के ही हितकर रहा है जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष ये परिवारिक जनसन के जमाने से लगातार संगठन के प्रति त्याग तथा बड़े बड़े आंदोलन में अपनी ज़िद पर खड़े रहने वाले निवास भाजपा पितामह के नाम से जानें जाने वाले स्व.कस्तूर चंद्र जैन के पुत्र हैं इनका सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराते हुए दी बधाई यतेंद्र मोहन विश्वकर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, वर्तमान में बरिस्ट मार्गदर्सक ,संजीत पांडे पूर्व जिला उपाध्यक्ष तथा अनेकों बार के पदाधिकारी, वर्तमान में महामंत्री राकेश रजक,स्वारुप सिंह मरावी, कुंज बिहारी शुक्ला, भगवानदास सिंगरौरे, पूर्व पार्षद तथा वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पति श्याम सिंह कुशराम , अंकित ,आदि…..
हाल ही में नगर व आसपास लगे इलाकों से जनता की आवाज सुनाई दे रही है जिसमें जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा जी के नेतृत्व में अपनी टोली में निवास से समर्पित कर्याकरताओ में से दो लोगों को चुनकर निवास का मान किया है हला हमेशा निवास का स्थान जिला उपाध्यक्ष का मिलता था इस बार जिला कार्यकारिणी में दो लोगों को चुनकर निवास के कार्यकर्ताओं को गोरव बड़ा दिया लोगों में सराहना करते हुए चर्चा का विषय बना हुआ है




