खाद वितरण के लिए निगरानी समिति गठित की जाए एवं पारदर्शिता के साथ प्रतिदिन की रिपोर्ट दर्ज कराई जाए
सतना जबलपुर दर्पण । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिह ने बताया खाद की संकट खाद की कालाबाजारी किसानों की भीड़ और अव्यवस्था को लेकर सतना सांसद गणेश सिंह ने किसानों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है ज़िले में खाद की व्यवस्था दुरुस्त करने एसडीएम राहुल सिलाडिया एवं फर्टीलाइजर से संबंधित अधिकारियों एवं मार्फेड की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गणेश सिंह अध्यक्षता कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार कुमार ने की । ज़िले के सभी संबंधित खाद विभाग के अधिकारी अपर कलेक्टर विकास सिंह उपसंचालक आशीष पांडेय, नेहा पीयूष तिवारी, सहकारिता के सी शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी किसान नेता उपस्थित रहे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह ने कहा कि कालाबाजारी बड़े बड़े स्टोरों से ही होती है। पर्ची अधिक की निकलतीं हैं खाद कम दी जाती है। कर्मचारी घरों से ही पर्ची काट रहे हैं। किसानों की पासबुक सहकारी समितियों में जप्त रहती हैं। लाइन में खड़े होकर दलालों के माध्यम से भी खाद बाहर निकाली जाती है। धमकी और दादागिरी करने का भी मामला सामने आया है। जिलाध्यक्ष ने सांसद और कलेक्टर से आग्रह किया है कि हर सहकारी समिति विपणन एग्रो डबल लॉक व अन्य सरकारी तथा प्राइवेट दुकानों में आवक- जावक एक दिन की रसीद सहित सेलिंग एवं पूरे जिले में एक साथ एक ही समय पर दुकान खुलने का समय निश्चित किया जाय।हर खेती करने वाले किसान को खाद पासबुक बनाई जाय जहां पर किसान खाद ले उसमें खाद की किस्म और मात्रा लिखी जाय। सहकारी समितियों में खाताधारक कृषकों की खाद के अलावा खाद आवंटित कर छोटे किसानों को भी नगद खाद उपलब्ध कराई जाए। निगरानी समिति गठित कर पारदर्शिता और हर दिन की रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। जिस पर कलेक्टर एवं। सांसद द्वारा गंभीरता से कराने आश्वाशन दिया है। तदुपरांत जिलाध्यक्ष ने ज़िले के क्षेत्रीय मुद्दों को किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा पांडे उपेन्द्र तिवारी लेकर प्रदेश प्रवक्ता दयाशंकर द्विवेदी, दिलीप सिंह,सुनील गौतम, लाल बिहारी पाठक, रामजी शुक्ला सहित अन्य किसानों के साथ सांसद को ज्ञापन सौंपा।



