जिला पांढुर्णा में यातायात का विशेष जनजागरूकता अभियान आयोजित

पांढुरना जबलपुर दर्पण । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार यातायात से संबंधित जन जागरुकता कार्यक्रम अभियान दिनांक 08.09.2025 से 22.09.2025 तक चलाया जाना है जिसके पालन मे जिला पांढुर्णा में आज दिनांक 08.09.2025 को साइंस कालेज पांढुर्णा, चौकी नांदनवाडी हॉट बाजार, थाना लोधीखेडा मे यातायात जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जन जागरुकता कार्यक्रम अभियान में पुलिस द्वारा यातायात के विशेष अभियान के तहत सघन वाहन चेकिंग एवं स्कूल कॉलेज सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक लोगों को यातायात के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार जागरूक किया जाएगा इसी तारतम्य में साइंस कॉलेज पांढुर्ना में निरीक्षक आकांक्षा सहारे एवं टीम के द्वारा करीब 400 छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के विषय में जागरूक किया गया जिसमें हिट एंड रन की जानकारी, राहवीर योजना की जानकारी एवं कैशलेस स्कीम की जानकारी के साथ ही यातायात के नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। इस प्रकार थाना प्रभारी लोधीखेडा निरी.ए.बी.मर्सकोले एवं चौकी प्रभारी नांदनवाडी उनि आशीष भीमठे के द्वारा हाट बाजारो मे नागरिकों को निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई: 1. यातायात नियमों की जानकारी हेलमेट का प्रयोग, शराब पीकर वाहन न चलाना, तीन सवारी न बैठाना एवं सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाना। साथ ही रहावीर योजना के अंतर्गत आमजन को बताया गया कि दुर्घटना के समय घायलों की सहायता करने वालों को कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है और उन्हें किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से डरने की आवश्यकता नहीं है।
उक्त जनजागरुकता कार्यक्रम में, यातायात प्रभारी निरी. आकांक्षा सहारे, चौकी प्रभारी नांदनवाडी उनि आशीष भीमठे, थाना प्रभारी लोधीखेडा निरी.ए.बी.मर्सकोले एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहा।



