कोतवाली सिवनी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर पुनः कार्यवाही

सिवनीजबलपुर दर्पण । जिले में बढ़ रही मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने शख्त कदम उठाते हुये विगत दिवस जिला स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया है जिस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डे के निर्देशन में दिनांक 08-09-2025 को थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी किशोर बामनकर के नेतृत्व में सर्वांन दिनेश रघुवंशी कटंगी रोड ब्रिज के पास रेल्वे स्टेशन रोड सिवनी में विदेश उर्फ प्रदीप मानाठाकूर पिता बडूनलाल मानाठाकुर उम्र-42 वर्ष निवासी कुचबुंदिया मोहल्ला गंज वार्ड सिवनी को 2 किलो 069 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा को बेचने के इरादे से ग्राहक का इंतजार करते ग्रे काले रंग की एक्टीवा गाडी क्रमांक MP22Z.C7240 की डिक्की में रखे एवं मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में कोई दस्तावेज ना होने से आरोपी विदेश उर्फ प्रदीप मानाठाकुर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली सिवनी में अप.क्र. 757/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 49.3(5) बी.एन. एस. का मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी विदेश उर्फ प्रदीप मानाठाकुर से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पुछताछ कर जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही की जा रही है। सिवनी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले आरोपियों पर लगातार नजर
बनी हुई है, जो सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस हमेशा तैयार है। गिरफ्तार आरोपी विदेश उर्फ प्रदीप मानाठाकुर पिता बङ्कनलाल मानाठाकुर उम्र-42 वर्ष निवासी कुचबुंदिया मोहल्ला गंज वार्ड सिवनी
जब्त मशरूकाः-01. 2 किलो 069 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 30,000/- रूपये 02. प्रेग्रे काले रंग की एक्टीवा गाडी क्रमांक-MP22Z.C7240 कीमती 50,000/- रुपये 03. आरोपी विदेश उर्फ प्रदीप मानाठाकुर से रियलमी कंपनी का एक मोबाईल कीमती 10,000/- रुपये।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी किशोर बामनकर सउनि दिनेश रघुवंशी, प्र.आर. बोगेश राजपूत, शेखर बघेल, अमर उइके, परवेज सिद्दीकी, आरक्षक अमित रघुवंशी, सुधीर डेहरिया, प्रतीक बघेल, सिध्दार्थ दुबे,. पकज सोलंकी, मजहर कुरैशी, का विशेष योगदान रहा।



