मुख्यमंत्री ने किया स्कूटी वितरण, शहपुरा के सांदीपनि विद्यालय में दिखाया लाइव प्रसारण

शहपुरा जबलपुर दर्पण । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना अंतर्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर पात्र छात्र-छात्राओं के खातों में राशि अंतरित की। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शहपुरा स्थित सांदीपनि विद्यालय में दिखाया गया, जिसे देखने बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा बारहवीं की टॉपर छात्रा पूर्वी सोनी अपने परिवार सहित मौजूद रहीं। लाइव प्रसारण देखकर विद्यालय परिवार ने उत्साह और गर्व महसूस किया।
छात्रा पूर्वी सोनी ने कहा – “मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई यह सौगात हम जैसे विद्यार्थियों को पढ़ाई में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी। मैं आभारी हूं कि मेरे प्रयासों को सम्मान मिला।”
प्राचार्य यशवंत कुमार साहू ने कहा – “मुख्यमंत्री की यह योजना ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर है। इससे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा और वे शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।”
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल से विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी तथा वे अपने भविष्य को संवारने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।



