अवैध पिस्टल से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर/जबलपुर दर्पण।विगत दिवस प्रार्थी हर्षित नायक निवासी नरसिहंपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि राजा उर्फ श्यामलाल सिलावट व्दारा उसके साथ गाली गलौच कर उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसके पैर में गोली मार दी है।सूचना प्राप्त होते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया एवं आरोपी की पतासाजी गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए।अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत थाना गाडरवारा पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।प्रभावी घेराबंदी के परिणाम स्वरूप आरोपी 3 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी राजा उर्फ श्यामलाल सिलावट को 3 घंटे के अंदर तिदनी रोड पर स्थित जेठा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस जप्त किए हैं,, पुलिस ने मौके से दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया।बालकिशन ठाकुर निवासी ग्राम खला, थाना सुआतला,धनीराम उर्फ मुन्ना ठाकुर निवासी ग्राम उमरिया, थाना कोतवाली। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 02 अवैध पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस जप्त किए हैं,,वैधानिक कार्यवाही,धारा 109 (1), 351 (3), 296, बी.एन.एस. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमाँड पर प्रस्तुत किया गया है।कार्यवाही में सराहनीय भूमिका :उक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया एवं एसडीओपी, नरसिंहपुर, श्री मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आर.पंकज राजपूत, आर.जितेन्द्र सिंह, आर.रोहित चन्पुरिया, आर.महेन्द्र ठाकुर व सायबल सेल से म.आर. कुमुद पाठक नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय व रोहित विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीना द्वारा उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी है।



