सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध पार्किंग से बढ़ी परेशानी

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में अवैध पार्किंग की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। अस्पताल परिसर के बाहर ही नहीं, बल्कि मुख्य गेट के पास भी वाहन खड़े करने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि एम्बुलेंस को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल के भीतर लाने-ले जाने में बार-बार दिक्कत उत्पन्न होती है। कई बार तो मरीजों को स्ट्रेचर पर गेट से अंदर ले जाना पड़ा है, जिससे उपचार में विलंब हुआ। स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन और पुलिस को इस ओर सख्त कदम उठाना चाहिए। अस्पताल आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए अवैध पार्किंग पर रोक लगाना जरूरी है, ताकि आपातकालीन सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें।



