श्रीराजस्थान मिष्ठान भंडार में अभद्रता करने वाले दो आरोपी पहुंचे जेल

सीधी जबलपुर दर्पण । नए बस स्टैंड के पास शराब के नशे में दो युवक गत दिवस श्रीराजस्थान मिष्ठान भंडार में जाकर महिला के साथ अभद्रता करने के अलावा दुकान संचालक एवं कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आज मंगलवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया जिन्हे कि जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आशुतोष गौतम निवासी मधुरी एवं उसके साथी शिवाकांत वर्मा गत दिवस शाम को श्रीराजस्थान मिष्ठान भंडार में जाकर अभद्रता किया था। इसका फुटेज वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया। जिस पर जमोड़ी थाना प्रभारी द्वारा दोनो आरोपी आशुतोष गौतम एवं शिवाकांत वर्मा के खिलाफ धारा 74, 79, 216, 351(2)(3)(5), 115(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें कि आज न्यायालय में पेश होने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी के अनुसार दुकान में लगा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर महिला के साथ छेडखानी करने सहित गुंडागर्दी के मामले में यह कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई है। इस संबंध को लेकर यह कहा जा सकता है कि शराब के नशे में किसी दुकान में जाकर अभद्रता करना गलत है। हालांकि इस मामले में तरह-तरह की वीडियो सोशल मीडिया में देखने को मिल रही है। लेकिन श्री राजस्थान मिष्ठान भंडार के साथ गलत किया गया। इस वजह से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हुई है।



