कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान, समाजसेवा का दिया अभिनव संदेश

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार 8 अक्टूबर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेवा और समर्पण की मिसाल पेश करते हुए जिला चिकित्सालय में सामूहिक रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया। स्थापना दिवस पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के जिला सह संयोजक विकास परमार, राहुल, करण, सत्यम, राजा, तेजपाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, यह न केवल जरूरतमंद के जीवन को बचाता है बल्कि समाज में सेवा और एकता का प्रतीक भी है। स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के मूल्य उद्देश्य-राष्ट्र सेवा, धर्म रक्षा और समाज के प्रति समर्पण-को दोहराते हुए देश की एकता, अखंडता और जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। रक्तदान कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल का झंडारोहण किया और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि स्थापना दिवस केवल एक उत्सव नहीं बल्कि सेवा, संस्कार और संगठन के भाव को मजबूत करने का प्रतीक है। कार्यक्रम के सफल संचालन में बजरंग दल डिंडौरी के समस्त कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।



