राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: “दो बूंद जिंदगी की”

मनीष श्रीवास कटनी जबलपुर दर्पण । भारत सरकार के “राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान” के तहत देशभर में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कटनी जिले में भी व्यापक स्तर पर जनजागरूकता और टीकाकरण कार्य किया गया। इसी कड़ी में समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने “मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक एवं सर्वधर्म जनसेवा समिति मध्यप्रदेश, कटनी” के तत्वावधान में यू.पी.एच.सी. प्रेमनगर, तिलक कॉलेज रोड, खिरहनी में विशेष पल्स पोलियो बूथ का आयोजन किया। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 150 से अधिक नन्हे-मुन्ने बच्चों को “दो बूंद जिंदगी की दवा” पिलाई गई। रेखा अंजू तिवारी ने स्वयं टीकाकरण प्रक्रिया में भाग लिया और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे सभी अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं, ताकि देश पूरी तरह पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को साकार कर सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. भरत कुमार खटीक, मुख्य चिकित्सक एवं डीएचओ डॉ. शोभा चौधरी, डॉ. समीर सिंघई, आर.आई.डी.एम. नितिन तपा, अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए.के. मेहरा, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, डॉ. अरुण शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक और मातृशक्तियाँ उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि ए.के. मेहरा, पालक समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने भी स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की सफलता में भागीदारी निभाई।
रेखा अंजू तिवारी ने दिया संदेश
समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा—
“हर माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को 0 से 5 वर्ष की आयु तक नियमित रूप से पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। यह न सिर्फ उनके बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा है, बल्कि पूरे देश के उज्जवल भविष्य की गारंटी भी है।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि “आइए, हम सब मिलकर इस महाअभियान में सहभागी बनें और अपने भारत वर्ष को पूरी तरह पोलियो मुक्त बनाएं।”
सहयोगी टीम का विशेष योगदान
इस अभियान को सफल बनाने में शहरी एएनएम सुलोचना सिंह, आशा कार्यकर्ता श्रीमती गौरी गोस्वामी, सुश्री जया बर्मन, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की नर्स अंशी दुबे, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व जनसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



