प्रति माह भजिया और भरभरा आश्रम में आंखों की निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भजिया और भरभरा आश्रम में संत श्री श्री 1008 बनवारी दास जी महाराज भरभरा आश्रम के सानिध्य में आंखों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा मरीजों के आंखो की जांच कर निशुल्क दवा व चश्मे प्रदान किए जाएंगे ।
क्षेत्रवासियों को आंखों के इलाज के लिए अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा । बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भजिया मैन बाजार उपाध्याय मेडिकल के बाजू में प्रत्येक माह की 13 तारीख और भरभरा आश्रम उमरियापान में 15 तारीख को नेत्र परीक्षण शिविर में मरीजों की आंखो की जांच कर जरूरी परामर्श दिया जाएगा । जिन मरीजों को चश्मा की आवश्यकता बताई, उन्हें निशुल्क दवाई व चश्मे प्रदान किए जाएंगे ।


