हिस्सा देने की बात को लेकर बेटे ने किया बाप पर हमला, अब न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदरानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही सगे बाप पर जानलेवा हमला कर एक पैर को तोड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले को लेकर पिता ने अपने परिजनों के साथ समनापुर थाना पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जहां समनापुर पुलिस ने सम्मान धाराओं के तहत ही बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे लेकर भी पीड़ित ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। समनापुर थाना पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पीड़ित हेमसाय पिता फंदेलाल यादव उम्र 65 वर्ष ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन अमरबती को जमीन का हिस्सा देने की बात को लेकर उनके बेटे खेमलाल यादव के साथ आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहते थे। तभी 24 सितंबर को उनके ही बेटे ने बांस के डंडे से हमला करते हुए घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सम्मान धाराओं के तहत ही मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है, जिससे अब पीड़ित न्याय के लिए यहां-वहां भटकने को मजबुर है। बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट एसपी से मिलने आए पीड़ित ने बताया कि समनापुर उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज करने में लापरवाही बरती गई और अब जिला अस्पताल में भी इलाज करने में मनमानी बरती जा रही है। पीड़ित को गंभीर स्थितियां बताकर जबलपुर रेफर करने की बात जिला अस्पताल के डॉक्टर कर रहे हैं, जिसे लेकर भी कई तरह के गंभीर सवाल जिला अस्पताल प्रबंधन के ऊपर उठ रहे हैं। बुधवार को एसपी साहब से मिलने आए पीड़ित को तो साहब नहीं मिले, जिससे पीड़ित ने मीडिया को ही अपनी व्यथाएं बताकर वापस अपना घर लौटना पड़ा। अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि आखिर सरकारी सिस्टम एक पिता को अपने ही बेटे से नहीं बचा पा रही, पीड़ित पिता न्याय की गुहार लेकर कार्यालयों के चक्कर काट रहा है।



