बुलेरो में अवैध देशी शराब की तस्करी करते आरोपी चालक को गिरफ्तार कर,मय वाहन के शराब जप्त

जबलपुर दर्पण नप्र। रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बुलेरो कार में धर्मपाल लंगड़ा अवैध शराब लेकर पनागर से रांझी तरफ ला रहा है। सूचना पर सुभाष नगर झंडा चौक पर चेकिंग प्रारम्भ की गई तभी बिना नम्बर की बुलेरो आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बुलेरो चालक भागने के प्रयास में नाली में घुस गई जिसके कारण गाड़ी का सामने का कांच टूट गया दाहिनी खिड़की तथा बम्फर भी टूट गया मौके पर चालक को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मपाल पटैल उर्फ लंगड़ा उम्र 58 वर्ष निवासी सुभाषनगर झंडा चौक बताया जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछली सीट में तीन पेटियों में 150 पाव देशी शराब एवं 15 पाव अलग रखे मिले , आरोपी के कब्जे से 165 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बुलेरो जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



