राज्यस्तरीय मोगली महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

सिवनी जबलपुर दर्पण । कुरई विकासखण्ड के ग्राम टूरिया में 27 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मोगली महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज स्थल पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने सम्पूर्ण राज्य से आने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के ठहरने, भोजन, आवागमन तथा आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित किए जाएँ, जिससे बच्चों का प्रकृति और संस्कृति से जुड़ाव बढ़ सके।
कलेक्टर ने भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य प्रशासन विभाग, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं। इसी प्रकार अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
कलेक्टर ने कहा कि सम्पूर्ण आयोजन को सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि बच्चों को सुरक्षित, आनंदमय और प्रेरणादायी अनुभव प्राप्त हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत, एसडीएम कुरई श्री प्रशांत उइके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



