शुभांगी अत्रे: “भाबीजी घर पर हैं मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट रहा है

मुंबई जबलपुर दर्पण । एंडटीवी के मशहूर शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे अपनी मासूम अदाओं और शानदार कॉमिक टाइमिंग से हर घर में पहचान बना चुकी हैं। शुभांगी इस शो को अपने करियर का सबसे बड़ा मोड़ मानती हैं। उनके अनुसार, इस शो ने न केवल उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार दिया, बल्कि एक कलाकार के रूप में उन्हें निखारा भी है।
अपने सफर के बारे में बात करते हुए शुभांगी कहती हैं, “भाबीजी घर पर हैं मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट रहा है। इस शो ने मुझे पहचान दी और मुझे एक बेहतर इंसान और एक बेहतर एक्टर बनाया। अंगूरी भाभी का किरदार निभाने से मैंने सीखा कि मेहनत, अनुशासन और निरंतरता कितनी जरूरी है। इस इंडस्ट्री में मुकाबला हमेशा रहता है, लेकिन मैंने सीखा है कि दूसरों से तुलना करने के बजाय खुद को बेहतर बनाते रहना चाहिए। ऐसे मौके खुद मेहनत और सही सोच से बनाए जाते हैं। किस्मत दरवाजा खोल सकती है, लेकिन अंदर टिके रहना आपकी लगन और ईमानदारी पर निर्भर करता है।”
अपने भविष्य के बारे में शुभांगी कहती हैं, “अब मैं ऐसे रोल करना चाहती हूं जो मुझे एक एक्टर के रूप में और भी मजबूत बनाएं। मैं अपनी बेटी के लिए एक उदाहरण बनना चाहती हूं कि अगर आपके अंदर हौसला, आत्मविश्वास और अनुशासन है, तो आप सबकुछ संभाल सकते हैं और अपने सपने पूरे कर सकते हैं।”
देखिए हमेशा दिल जीतने वाली शुभांगी अत्रे को भाबीजी
घर पर हैं में, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे, सिर्फ एंडटीवी पर!



