शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में मनाई गई होमी जहांगीर भाभा जी की जयंती

पन्ना जबलपुर दर्पण । शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में भारत के महान वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक डॉ. होमी जहांगीर भाभा जी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मानपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं को भाभा जी के जीवन और उनके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि होमी जहांगीर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर 1909 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की और 1930 में पीएचडी की उपाधि हासिल की। भाभा जी ने अपने वैज्ञानिक जीवन की शुरुआत टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (टीआईएफआर) से की, जहां उन्होंने कॉस्मिक किरणों और कण भौतिकी पर महत्वपूर्ण शोध कार्य किया।वर्ष 1945 में टीआईएफआर के निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, उन्होंने 1955 में भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को दिशा दी। उनके नेतृत्व में भारत का पहला परमाणु रिएक्टर ‘अप्सरा’ तैयार हुआ।भाभा जी का निधन 24 जनवरी 1966 को विमान दुर्घटना में हो गया था, किंतु उनका योगदान आज भी भारत की वैज्ञानिक प्रगति की आधारशिला बना हुआ है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने का संकल्प लिया।



