कलेक्टर श्रीमती पटले ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय समीक्षा ली

सिवनी जबलपुर दर्पण । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्षाकालीन पौधरोपण कार्यों की प्रगति, एएस एवं टीएस की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती पटले ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास की किस्त शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि किस्त जारी होने के उपरांत प्रत्येक हितग्राही के आवास निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि सभी आवास समय-सीमा में पूर्ण हो सकें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने मनरेगा योजना अंतर्गत जनपदवार प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने लक्ष्यानुरूप मानव दिवस सृजन कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासन की प्राथमिकता वाले मां के बगिया एवं अमृत सरोवर जैसे कार्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने आजीविका मिशन योजना अंतर्गत पंजीकृत महिला स्व-सहायता समूहों तथा सीसीएल वितरण की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि प्रत्येक समूह आर्थिक रूप से सशक्त बने। समूहों को प्रदत्त सीसीएल राशि का उपयोग उनके व्यवसाय को बढ़ाने में किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूहों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जाए तथा उनके उत्पादों की मार्केटिंग में सहयोग सुनिश्चित किया जाए।



