कान्हा चलो प्रतियोगिता तथा एजुकेशनल सेमिनार में क्वालीफायर्स अभिकर्ता शामिल

पन्ना जबलपुर दर्पण । आज भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अक्टूबर माह की मध्य क्षेत्र के सितारे एम डी के दुलारे कान्हा नेशनल पार्क चलो प्रतियोगिता में क्वालिफायर्स अभिकर्ता शामिल होकर एजुकेशनल सेमिनार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और पन्ना शाखा के तृतीय क्वालीफायर्स अभिकर्ता त्यागी फूल सिंह भारती बीरेंद्र कुमारी पटेल एवम अन्य साथी सहभागिता सुनिश्चित की जिसमे भारतीय जीवन बीमा निगम उच्च अधिकारियों एवं अनुभवी द्वारा बहुत ही सारगर्भित सुविचार ब्यक्त कर अपने जीवन के मूल उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा सामाजिक आर्थिक परिस्थिति एवं जरूरत के आधार पर बीमा पॉलिसी अभिकर्ता को बीमा धारक के साथ कार्य व्यवहार कर्तव्य सहयोग किस प्रकार से समर्पण भाव विश्वास देना चाहिए ताकि समाज में भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी अभिकर्ता की पहिचान विश्वास कायम है तथा बनी रहेगी हमे ईमानदारी और सहयोग की भावना से काम करना चाहिए तथा समय और जवान का विशेष ध्यान रखना चाहिए इसलिए बीमा का कार्य बहुत कठिन है लेकिन करने योग है आज की जरूरत के आधार पर हमारी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बहुत अच्छे शानदार प्लान तैयार किए हैं बच्चों केउज्जवल भविष्य शिक्षा एजुकेशन एंड शादी विवाह एवम अन्य जरूरतों के अनुसार जीवन लाभ जीवन उत्सव जीवन उमंग निवेश प्लस इंडेक्स प्लस बंदोबस्ती मनी बैक पॉलिसी पेंशन योजना बाल योजना जीवन तरुण मनी चिल्ड्रन जैसी महत्त्वपूर्ण पॉलिसी अपना योगदान बचत सुरक्षा कवच जोखिम के रूप में दे रही है हमे सही तरीके से समाज को बताने तथा सामाजिक दृष्टि से समझाने की जरूरत है शेष शुभ जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम राष्ट्र प्रेम धर्म सर्वोपरि त्यागी फूल सिंह भारती पन्ना



