मरीज को खाट पर डालकर इलाज के लिए ले जाने ग्रामवासी मजबूरी

गोटेगाँव जबलपुर दर्पण । जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया मवई मे रोड ना होने से ग्रामीणों को भयंकर समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें की ग्राम पिपरिया से बिछुआ तक मुख्यमंत्री किसान सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई थी पर कुछ दबंग लोगो ने रास्ता नही बनने दिया जिससे रास्ता ग्रामीणों तक ना पहुंच कर खेतो मे बना दिया अब ग्राम पिपरिया पंचायत के कुछ निवासी ग्राम पिपरिया से 3 किलोमीटर की दूरी पर बिछुआ मे निवासरत है वह मुख्यमंत्री किसान सड़क योजना से सीसी रोड बनने की मांग कर रहे है। विगत दिवस ग्राम पंचायत पिपरिया मवई मे एक किसान का ट्रैक्टर पलट गया जिसको गंभीर चोटे आई जिसको लेने के लिए गोटेगाव से 108 एम्बुलेंस पहुंची पर रोड ना होने के कारण घर तक ना पहुंच सकी वहीं घायल किसान की गंभीर स्थिति को देखकर ग्रामीणों की मदद से किसान को खाट पर रख कर 3 किलोमीटर पिपरिया गांव तक एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया ग्रामीणों का कहना है यह एक बार की कहानी नही है बल्कि जब भी ग्राम बिछुआ मे किसी ग्रामवासी की तबियत खराब हो जाती है तो ऐसे ही खाट पर लिटाकर लाना पड़ता है। यही ग्रामीणों की मजबूरी भी है। जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को अनेक बार इस कच्ची सड़क को पक्की बनवाने के लिए अवगत कराया है फिर भी किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया गया है।



