प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे तीन बीएलओ को नोटिस हुआ जारी

सतना जबलपुर दर्पण । एस आई आर के संबंध में रामपुर बाघेलान तहसील सभागार में बी एल ओ प्रशिक्षण आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में निर्वाचन अधिकारी आरएन खरे की अध्यक्षता में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जिसमें श्री खरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एस आई आर के तहत् मतदाताओं को वितरित किए गए फॉर्म का वितरण एवं कलेक्शन ऐप के माध्यम से किया जाएगा आयोजित प्रशिक्षण में बी एल ओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को निर्देशित किया गया कि दो दिवस के भीतर कार्य पूर्ण कर रिपोर्टिंग करें वही बीएलओ प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे बी एल ओ 78 सिजहटा श्रीमती सुनीता माझी 274 बेला राजेश्वरी पाठक 283 केशौरा बृजलाल साकेत को अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस भी जारी किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य रूप से निर्वाचन अधिकारी आर एन खरे सहायक निर्वाचन अधिकारी सुजीत नागेश नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह जैसूर मणिराज सिंह बघेल मास्टर ट्रेनर रतन राज साकेत सहायक प्रोग्रामर रवेद्र सिंह सोमचंद साकेत ऑपरेटर शुभम कुशवाहा शाहिद खान पंकज दहिया बी आर सी संतोष पटेल के साथ समस्त बीएलओ प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।



