विधायक की उपस्थिति में निकली स्वागत रैली

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के नगर परिषद मझौली का नगर अध्यक्ष लवकेश सिंह को नियुक्त किए जाने पर क्षेत्रीय विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि व भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली एड. प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में वाहन, बाइक एवं पैदल रैली ब्यौहारी-मझौली सीमा बनाने वाली बनास नदी के बनास धाम संकट मोचन हनुमान मंदिर से मझौली कुलदेवी मंदिर मडफहा महरानी तक निकाली गई। विदित हो कि जिला न्यायालय सीधी द्वारा अगस्त वर्ष 2022 में संपन्न हुए नगर अध्यक्ष पद निर्वाचन को फर्जी, मनगढ़ंत चुनावी प्रक्रिया से समावेशित करार देते हुए निवर्तमान अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता को शून्य घोषित कर तात्कालिक पीठासीन अधिकारी एसडीएम मझौली की निवर्तमान अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रूबी सिंह के पति विदेश सिंह बघेल को 10-10 हजार रुपए का अर्थदंड से दंडित किया जाकर नगर अध्यक्ष के चुनाव को शून्य घोषित किया गया। नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष का पद रिक्त होने पर कार्य व्यवस्था को दृष्टतगत रखते हुए मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास वल्लभ भवन भोपाल द्वारा चुनावी प्रक्रिया के दौरान वर्ष 2022 में भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला मंत्री पार्षद वार्ड क्रमांक 6 नगर परिषद मझौली लवकेश सिंह पिता अनियार सिंह गहरवार को अग्रिम आदेश व चुनाव संपन्न होने तक के लिए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। जिसके खुशी में भाजपा पार्टी द्वारा क्षेत्रीय विधायक के विशेष उपस्थिति तथा मंडल अध्यक्ष मझौली के नेतृत्व में बैंड व डीजे गाजे बाजे के साथ वाहन, बाइक एवं पैदल रैली आयोजित कर जमकर आतिशबाजी के साथ खुशियों का इजहार किया गया।



