कल्याणपुर के स्कूल में आईआईटी रूड़की के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक ने विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

गाडरवारा जबलपुर दर्पण । विगत दिवस ग्राम कल्याणपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डॉक्टर अरुण शराफ ने छात्र छात्राओं को विज्ञान से संबंधित विभिन्न जानकारी दी। विदित हो कि उन्होंने पी .एच. डी. की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ डंग इंग्लैंड से प्राप्त की साथ ही आईआईटी रुड़की के अर्थ एवं स्पेस विभाग में डीन का दायित्व निभाया। इस दौरान उन्होंने लगभग 10 से 15 देशो की यात्रा की एवं सेम्पोजियम अटेंड किए। साथ ही उनके यूट्यूब पर लगभग 200 से 250 व्याख्यान अंग्रेजी में दर्ज है। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों को उच्च अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया एवं मोबाइल फोन में जीपीएस, जीपीआरएस की जानकारी दी। साथ ही बताया आपके मोबाइल में कौन-कौन देश के सर्विलांस मिल रहे हैं। भारतीय आर्मी भी नाविका नामक सर्विलांस सिस्टम का उपयोग करती है । उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, बालाकोट स्ट्राइक में उपयोग हुए अंतरिक्ष नेटवर्क सिस्टम एवं टेक्नोलॉजी के बारे में बताया और कहा कि वर्तमान में भारतीय सेना सबसे आधुनिक हथियारों से लैस है। उन्होंने स्पेस में हो रहे कार्यों के बारे में बताया तथा नासा से जुड़ने का अनुभव शेयर किया । उन्होंने अर्थ विज्ञान अंतर्गत भूकंप के बारे में उत्तराखंड धरवाड़ी पहाड़ टूटने की घटना का वैज्ञानिक कारण तथा साइक्लोन क्यों आते हैं इस पर अपने विचार रखें। इस आयोजन में
ग्रामवासी अशोक कोचर,अशोक शुक्ल, एवं छात्रा खुशी शर्मा,छात्र अयान रंगरेज के प्रश्नों जैसे आईआईटी में प्रवेश कैसे होता है एवं कितना आर्थिक खर्च आता है आदि पर जानकारी प्रदान की। साथ ही श्यामलाल कुशवाहा द्वारा वर्तमान समय में उत्पन्न साइक्लोन मोथा के विषय में प्रश्न किया जिसका विश्लेषण डॉक्टर अरुण शराफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य ओमप्रकाश कौरव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके आने से बच्चों को स्पेस , अर्थ टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिली साथ ही विदेशों में अध्ययन की व्यवस्था, आईआईटी में प्रवेश की जानकारी से छात्र प्रेरित हुए। इस अवसर पर रूचि वर्मा,शिवदास चढ़ार , दीपक शर्मा ,योगेश कौरव का सहयोग रहा ।।



