सीधी दर्पण

मवेशियों में फैली संक्रामक बीमारी, उपचार में अनदेखी

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले में लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं की संख्या ठंड में इजाफा होने के साथ ही लगातार बढ़ रही है। हैरत की बात तो यह है कि जिला मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में ही लंपी वायरस से संक्रमित कई मवेशी सडक़ों में विचरण कर रहे हैं और पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है। जबकि बरसात के दिनों में भी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप मवेशियों में तेजी के साथ फैलना शुरू हुआ था। उस दौरान भी पशु चिकित्सा अमला पूरी तरह से निष्क्रिय रहा। जिला मुख्यालय जहां विभाग के बडे अधिकारी रहते हैं वहां यदि इस तरह की लापरवाही देखी जा रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जानकारों के अनुसार प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग का अमला वहां एलर्ट है। किंतु सीधी जिले में विभागीय अमले की लापरवाही बनी हुई है। सीधी जिले में भी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि मवेशियों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए पूर्व में टीकाकरण कार्य किया जा चुका है। शहरी क्षेत्र सीधी, चुरहट, रामपुर नैकिन में भी आवारा घूमते मवेशियों के टीकाकरण का दावा भी किया जा रहा है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि यदि विभाग के अमले द्वारा लंपी वायरस समेत अन्य संक्रामक बीमारियों से पशुओं को बचानें के लिए पूर्व में ही टीकाकरण का कार्य किया गया है तो आखिर लंपी वायरस का प्रकोप सीधी शहर में आवारा घूमते मवेशियों में कैसे फैल रहा है। स्पष्ट है कि आवारा मवेेशियों के टीकाकरण की जिम्मेदारी जिन कर्मचारियों को दी गई थी उनके द्वारा कागजो में तो उसे पूर्ण दिखा दिया गया लेकिन धरातल में टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया है। पशु चिकित्सा विभाग के अमले को यह मालूम है कि बेजुबान मवेशी यह गवाही नहीं दे सकते कि उनको टीका लगा है या नहीं। टीकाकरण का कार्य शहरी क्षेत्र में दिन के समय विभागीय अमले द्वारा न करने की जानकारी देते हुए बताया गया है कि आवागवन होने के कारण संभव नहीं हो पाता। इस वजह से शहरी क्षेत्र के मवेशियों को रात में टीका लगाया जाता है। यदि टीकाकरण का कार्य किया जाता तो शहर में लंपी, खुरपका, मुंहपका समेत अन्य संक्रामक बीमारियों से पीडि़त पशु नजर न आते। ऐसे में स्पष्ट है कि बरसात का मौसम शुरू होने के बाद संक्रामक बीमारियों पर नजर रखने की बजाय पशु चिकित्सा विभाग पर जिम्मेदार अमला पूरी तरह से लापरवाह रहा है। यदि यही हालात रहे तो संक्रामक रोग से पीडि़त मवेशियों की मौत भी होने लगेगी। हैरत की बात तो यह है कि एक महीने से सीधी शहर के ही गौवंशों में लंपी वायरस का प्रकोप देखा जा रहा है। फिर भी पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संक्रामक बीमारी का प्रकोप नजर नहीं आ रहा है। इसी वजह से उनके द्वारा लंपी वायरस से पीडि़त गौवंशों का टीकाकरण करने की जरूरत अभी तक नहीं समझी जा रही है। यदि यही लापरवाही बनी रही तो आने वाले दिनों में वायरस का संक्रमण और तेजी के साथ फैल जाएगा। यह बीमारी सबसे ज्यादा आवारा गौवंशों में ही नजर आ रही है।
बॉक्स
क्या है लंपी वायरस की बीमारी
गांठदार त्वचा रोग मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक रोग है जो पॉक्सविरिडे परिवार के एक वायरस के कारण होता है। जिसे नीथलिंग वायरस भी कहा जाता है। इस रोग के कारण पशुओं की त्वचा पर गांठें होती हैं। यह रोग त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली श्वसन और जठरांत्र संबंधी मार्ग सहित पर बुखार, बढ़े हुए सतही लिम्फ नोड्स और कई नोड्यूल व्यास में 2.5 सेंटीमीटर 1.2 इंच की विशेषता है। संक्रमित मवेशी भी अपने अंगों में सूजन की सूजन विकसित कर सकते हैं और लंगड़ापन प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रभावित जानवरों की त्वचा को स्थायी नुकसान होता है। जिससे उनके छिपने का व्यावसायिक मूल्य कम हो जाता है। इसके अतिरिक्त इस बीमारी के परिणामस्वरूप अक्सर पुरानी दुर्बलता कम दूध उत्पादन, खराब विकास, बांझपन, गर्भपात और कभी-कभी मृत्यु हो जाती है। बुखार की शुरुआत वायरस से संक्रमण के लगभग एक सप्ताह बाद होती है। यह प्रारंभिक बुखार 41 डिग्री सेल्सियस 106 डिग्री फारेनहाइट से अधिक हो सकता है और एक सप्ताह तक बना रह सकता है। इस समय सभी सतही लिम्फ नोड्स बढ़े हुए हो जाते हैं। नोड्यूल्स जिसमें रोग की विशेषता होती है। वायरस के टीकाकरण के सात से उन्नीस दिनों के बाद दिखाई देते हैं। नोड्यूल्स की उपस्थिति के साथ आंखों और नाक से स्राव म्यूकोप्यूरुलेंट हो जाता है। गांठदार घावों में डर्मिस और एपिडर्मिस शामिल होते हैं, लेकिन यह अंतर्निहित चमड़े के नीचे या यहां तक कि मांसपेशियों तक भी फैल सकता है। ये घाव जो पूरे शरीर में होते हैं लेकिन विशेष रूप से सिर, गर्दन, थन, अंडकोश, योनी और पेरिनेम पर या तो अच्छी तरह से परिचालित हो सकते हैं या वे आपस में जुड़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88