नव विवाहित महिला फांसी के फंदे पर झूली,परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । समीपवर्ती ग्राम कामती इमलिया में नव विवाहित ने लगाई फांसी घटना शाम 5:00 बजे दिन सोमवार की है लड़की की उम्र 25 वर्ष है बताया गया कि सुनीता पटेल पति देवेंद्र पटेल ग्राम सुकरी में करीब 6 माह पहले सुनीता पटेल का विवाह देवेंद्र पटेल ग्राम सुकरी से हुआ था वहीं मृतका के चाचा ने बताया कि सुनीता पटेल को सुसराल में पैसे की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था पति और सास द्वारा जिसकी बात सुनीता पटेल ने अपने परिवार वालों को कई बार बात बतलाई जिस पर परिवार वालों ने समझा बूझकर लड़की को शांत किया और लड़की को अपने घर कामती इमलिया ले आए कुछ दिन बाद सुनीता पटेल ने साड़ी का फंदा बनाकर कमरे के अंदर अपने आप को फांसी लगा ली तभी मृतका की चाची ऊपर कपड़े सूखने के लिए जा रही थी तभी चाची ने सुनीता को आवाज़ लगाई आवाज का जवाब नहीं दिया तो चाची ने खिड़की में से देखा कि सुनीता फांसी लगाई हुई थी। तुरंत चाची ने परिवार वालों को बुलाया परिवार वालों ने गोटेगांव थाने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामला कायम कर शव सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत घोषित किया वहीं पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया जहां डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिवारजनों को सौंप दिया।



