जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जबलपुर-रीवा शटल एवं इंटरसिटी में अतिरिक्त कोचों की अवधि बढ़ाई

जबलपुर दर्पण। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये गर्मियों के सीजन में बढ़े हुए अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ियों में लगाए गए अतिरिक्त कोच की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एवं गाड़ी संख्या 22189 जबलपुर-रीवा इंटरसिटी दोनों ट्रेनों में यह वातानुकूलित चेयरकार कुर्सीयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक 13 मई तक लगाया गया था, जिसे अब 14 मई से आगामी 16 मई तक तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है ।



