जमाते इस्लामी हिंद द्वारा 21 से 30 नवंबर तक ‘पड़ोसियों का अधिकार अभियान’: सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का उद्देश्य

सिवनी जबलपुर दर्पण । जमाते इस्लामी हिंद द्वारा 21 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ‘पड़ोसियों का अधिकार अभियान’ चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द, सहयोग, सम्मान और भाईचारे का वातावरण स्थापित करना है।संगठन का मानना है कि पड़ोस और पड़ोसी सामाजिक जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। यदि पड़ोस मजबूत होगा और उसमें नैतिक मूल्यों का समावेश होगा, तो परिवार, समाज और देश—सभी का वातावरण सकारात्मक बनेगा। पड़ोस आपसी मिल-जुलकर रहने की भावना पैदा करता है और सामुदायिक सद्भाव का आधार बनता है।
जमाते इस्लामी हिंद के अनुसार—“यदि हम अच्छे होंगे, पड़ोस अच्छा होगा; पड़ोस अच्छा होगा तो समाज अच्छा होगा; और समाज अच्छा होगा तो देश भी अच्छा होगा।”
इस दस दिवसीय मुहिम के तहत—
नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मोहल्ला समितियों का गठन
- वैचारिक गोष्ठियों का आयोजन
- पड़ोसियों के अधिकारों व कर्तव्यों पर जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे।
संगठन ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इन आयोजनों में सहयोग प्रदर्शित कर मुहिम को सफल बनाने में योगदान दें, ताकि एक ऐसा समाज बनाया जा सके जहाँ—
नफरत न हो, प्रेम और सद्भाव प्रबल हों; द्वेष न हो, सहानुभूति और त्याग की भावना प्रबल हो।
इस अभियान से सिवनी में सामाजिक एकता और सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



