शांति पूर्ण ठंड से संपन्न हुई परिषद की बैठक

सीधी जबलपुर दर्पण । नगर पालिका परिषद में 14 नवम्बर को आयोजित बैठक के दौरान पार्षदों के बीच हुई नूराकुश्ती का असर आज बुधवार को भी आयोजित बैठक के दौरान देखने को मिला है। परिषद की बैठक में पहुंचे भाजपा पार्षदों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसे देख सभी हतप्रभ रह गए, वही मीडिया द्वारा जब हेलमेट पहने भाजपा पार्षदों से इस पर सवाल किया तो सभी ने गत बैठक में हुई नूराकुश्ती का जिक्र करते हुए कहा कि अब सबसे पहले हमें अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना पड़ेगा, जब हम सुरक्षित रहेंगे तब न अपने क्षेत्र के विकास की बात करेंगे। हालांकि आज बुधवार को आयोजित बैठक में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, बैठक शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई है।
गौरतलब हो कि नगर पालिका परिषद सीधी बीते कुछ माहों से सुर्ख़ियों में हैं, कारण कि भले ही नगर सरकार कांग्रेस की हैं लेकिन आए दिन हो रहे नए नए कारनामे भी कांग्रेस पार्षदों द्वारा ही किए जा रहे हैं। जिसके चलते प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को हमेशा कुछ न कुछ मसाला मिल ही जाता है। बता दें कि यह बैठक 14 नवम्बर को अधूरी रह जाने के चलते बुलाई गई थी, जिसमें पूर्व से शामिल एजेंडे के अनुसार चर्चा कर करीब दो घंटे में ही समाप्त कर दी गई। बैठक भले ही शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई लेकिन भाजपा पार्षदों द्वारा नगर पालिका परिषद में आयोजित बैठक के दौरान हेलमेट पहन कर जो इशारा किया है वह किसी से छिपा नहीं है, इतना ही नहीं हेलमेट धारण करने वाले पार्षदों ने इसका मतलब भी मीडिया के सामने बया कर दिया है।
दो घंटे में ही समाप्त हुई बैठक-हंगामे की भेंट चढ़ी 14 नवम्बर की बैठक में नगर विकास को लेकर शामिल एजेंडे में चर्चा पूर्ण न होने के चलते आज बुधवार को पुनः परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व से शामिल एजेंडे के अनुसार चर्चा कर बैठक को दो घंटे में ही समाप्त कर दिया गया। यह कहा जा रहा था कि आज की बैठक में एक बार फिर आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर गहमागहमी की स्थिति बन सकती हैं लेकिन सीएमओ ने उस मुद्दों पर पार्षदों की मांग अनुसार आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया अपनाने की सहमति जताकर बैठक को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करा दिया है।
बॉक्स
हेलमेट ने सभी को किया हैरान-नगर पालिका परिषद सीधी की बैठक में बुधवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब भाजपा के पार्षद सुरक्षा के मद्देनज़र हेलमेट पहनकर पहुंचे। बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षदों द्वारा हेलमेट लगाए जाने से उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी भी हैरान रह गए। भाजपा पार्षदों का कहना था कि पिछली बैठकों के दौरान मारपीट जैसी स्थितियाँ पैदा हो चुकी हैं, जिसके चलते उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। इसी कारण विरोध स्वरूप सभी पार्षद हेलमेट पहनकर बैठक में शामिल हुए। पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि परिषद की बैठकों में आए दिन तनाव और अव्यवस्था का माहौल बन जाता है।
इनका कहना है।
हम सभी भाजपा पार्षदों ने हेलमेट अपनी सुरक्षा को लेकर पहना है, यहां कांग्रेस की परिषद हैं और यह कांग्रेसी आपस में ही बैठक के दौरान विवाद करने लगते हैं, जिसके चलते हम सभी भाजपा पार्षदों ने सुरक्षा को देखते हुए आज की बैठक में शामिल होने से पहले हेलमेट पहना रखा है।
पूनम सोनी,
पार्षद एवं प्रतिपक्ष नेता नपा सीधी।
गत बैठक में जिस मुद्दे को लेकर विवाद छिड़ा था उसमें बात इस बैठक में बन गई है, सीएमओ मिनी अग्रवाल ने हमारी मांग अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती को लेकर बताया कि आगामी बैठक के पूर्व नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी और अनैतिक रूप से जोड़े गए नामों को हटा दिया जाएगा, इसके साथ ही नगर विकास को लेकर जो बिंदु शामिल थे सभी की सहमति से पारित कर दिया गया है।
दान बहादुर सिंह चौहान
उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीधी।



