जूनियर वर्ग कबड्डी ट्रायल में बालक बालिका ने दिखाया दम

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । नगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बुधवार को जिला कबड्डी संघ की ओर से जूनियर बालक बालिका वर्ग की जिला टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित हुई कबड्डी प्रतिस्पर्धा के बीच हुए सिलेक्शन 55 बालक और लगभग 45 बालिकाओं ने दमखम दिखाया नरसिंहपुर कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल सचिव सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि ट्रायल के माध्यम से बालक बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चयन किया गया है आगामी जोन कबड्डी प्रतियोगिता 29 नवंबर और 30 नवंबर को हरदा में आयोजित होगी मणि नागेंद्र सिंह फाउंडेशन सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार सरपंच संघ अध्यक्ष देवदत्त पचौरी चयन प्रक्रिया में शिक्षक उमाशंकर छिरा पीटीआई रंजीत घोसी शिक्षक प्रकाश राकेशिया खेल युवा कल्याण विभाग समन्वयक इंद्र कुमार ठाकुर पीटीआई राहुल नामदेव कबड्डी खिलाड़ी अभयराज पटेल शशांक जैन



