पिता बाहर करते रहा इंतजार आरक्षक भर्ती परीक्षा केंद्र से छात्रा लापता
जबलपुर दर्पण। सतना मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा देने भिंड जिले से सतना आई एक छात्रा परीक्षा केंद्र से लापता हो गई है। यह घटना बीते शुक्रवार को सतना के आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई। छात्रा अपने पिता के साथ परीक्षा देने पहुंची थी।
परीक्षा समाप्त होने के बाद जब छात्रा अपने पिता के पास नहीं लौटी, तो पिता ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि छात्रा परीक्षा केंद्र से बाहर निकल चुकी थी और गायब हो गई, जिससे पिता परेशान हो गए।
पिता ने पहले कॉलेज प्रबंधन से पूछा फिर पुलिस के पास गए
कई घंटों तक तलाश करने के बाद भी जब छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला, तो परेशान पिता ने पहले कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया। उचित जानकारी न मिलने पर उन्होंने सिविल लाइन थाने में पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत कॉलेज पहुंची और जांच शुरू की। कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक महत्वपूर्ण सुराग मिला। फुटेज में छात्रा एक अज्ञात युवक के साथ कॉलेज के दूसरे गेट से बाहर जाती हुई दिखाई दी।
सीसीटीवी में युवक के साथ जाते दिखी युवती सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में तेजी लाई है। पुलिस अब छात्रा और उसके साथ दिखे युवक के संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए शहर के अन्य इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके लिए पुलिस दल स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी पहुंचा है, जहां से शहर भर के कैमरों का लाइव और रिकॉर्डेड डेटा प्राप्त किया जा रहा है।
हालांकि अभी तक छात्रा की सटीक स्थिति या उसके साथ दिखाई दिए युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और हर संभावित एंगल पर जांच जारी है।



