बहरी पुलिस ने बजरंग सेना गोरक्षक के आवेदन पर की कार्यवाही

सीधी जबलपुर दर्पण । फेसबुक आईडी में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के विरूद्ध अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और सोशल मीडिया में समुदाय के बीच शत्रुता, घृणा फैलाने व विद्धेषपूर्ण कार्य कर धार्मिक विश्वासों पर अपमान करके धार्मिक भावनाएं आहत करने पर आरोपी के विरूद्ध बहरी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
तत्संबंध में आवेदक बजरंग सेना गोरक्षक प्रमुख जिला अध्यक्ष सीधी पंकज कुमार पाण्डेय पिता रजनीश पाण्डेय उम्र 25 वर्ष निवासी अमडिहा थाना बहरी ने अपने साथियों के साथ आकर थाना में आवेदन दिया। उक्त आवेदन में कहा गया है कि आरोपी शिवम वर्मा पिता शिव प्रसाद वर्मा निवासी सेमरी थाना अमिलिया द्वारा सोशल मीडिया/सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक गुरू एवं धार्मिक देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई। शिवम कुमार वर्मा द्वारा 6 दिसम्बर 2025 की शाम को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बारें में अभद्र टिप्पणी, गाली-गलौज और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। यह टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम/फेसबुक पर की गई, जिससे समाज में धार्मिक भावनाएं आहत हुई और गांव व शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बहरी थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 299, 353(2), 352 बीएनएस 2023 व 66ई आईटी एक्ट 2000 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।



