सतना सांसद गणेश सिंह ने आज लोकसभा में नियम 377 के तहत मुद्दा उठाते हुए कहा:

जबलपुर दर्पण। “माननीय अध्यक्ष महोदय, आपके माध्यम से मैं माननीय मंत्री जी का ध्यान प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी योजना की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें मध्य प्रदेश के सात शहरों को शामिल किया गया था। इन्हीं में मेरे लोकसभा क्षेत्र सतना को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लिया गया था। किन्तु, इस परियोजना के अंतर्गत अब तक कई अनियमितताएँ देखने में आई हैं। कार्य गुणवत्ता विहीन हुए हैं, पैसों के दुरुपयोग की गंभीर आशंकाएँ हैं, और इन खामियों का सीधा प्रभाव सतना की जनता पर पड़ा है। नागरिकों को निरंतर परेशानी झेलनी पड़ी है और आज भी अपेक्षित राहत नहीं मिल पा रही है। अतः मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि— सतना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए गए सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की जाए तथा एक स्वतंत्र थर्ड पार्टी से पूरे प्रोजेक्ट का ऑडिट कराया जाए, ताकि जिम्मेदारों की जवाबदेही तय हो सके और जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।”



