जन एकता समिति ने पट्टा संबंधित रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा

जन एकता समिति सदस्यों नगर में भव्य रैली निकाली गई।
जबलपुर दर्पण। गोटेगांव गरीब असहाय लोगों को पट्टे वितरित हेतु एसडीएम को ज्ञापन सोपा जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता ओर जन एकता समिति के सदस्य शामिल रहे। संगठन ने बताया कि नगर के 15 वार्डों के लोगों एंव आस पास के ग्रामीण के क्षेत्र ग्राम बागासपुर एंव विधान सभा क्षेत्र गोटेगांव में गरीब आसाहाय व्यक्तियों को शासन की योजना के अंतर्गत भूमि का पट्टा देने बाबत् सचिव तरुण सोनी संयुक्त सचिव घनश्याम तिवारी गोठगांव वरिष्ठ सदस्य गोटेगांव कमल सिंह राजपूत सात साहब पटेल ऊमरा, के द्वारा एसडीएम ज्ञापन सौंपा पूर्व में कार्यालय कलेक्टर (शहरी विकास) जिला नरसिंहपुर के पत्र कमांक /582/इडा / 2025 नरसिंहपुर दिनांक 20.11.2025 एवं मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल तथा राजस्व विभाग संशलय वल्लम भवन भोपाल का पत्र कमांक एफ-4209/2025/18-3- भोपाल दिनांक 17.11.2025 में दिए गये निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्र के भूमि हीन व्यक्ति (पट्टाधृटि अधिकारों का प्रदाय किया जाना) अधिनियम 1994 की धारा 03 एवं 04 में संशोधन के उपरांत शासकीय / नगरपालिकाओं / विकास प्राधिकरणों की भूमि दिनांक 31.12.2020 की सिथति में ऐसी भूमि पर काबिज एवं पट्टाधृटि अधिकार प्राप्त करने की पात्रता रखने वाले परिवारों को पट्टा दिये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त गठित सर्वेक्षण दल तहसीलदार गोटेगांव के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्य करेगें । सर्वेक्षण दल मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल तथा राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल का पत्र कमाक / एफ-4209/2025/18-3 भोपाल दिनांक 17 11 2025 में दिए गये निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्री के भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधुटि अधिकारों का प्रदाय किया जाना) अधिनियम 1984 के तहत पट्टाधृटि अधिकार प्राप्त करने की पात्रता रखने वाले परिवारों की जांच कर निर्धारित प्रारूप में सूची तैयार कर शासन के पत्र में उल्लेखित समयसीमा दिनांक 13.12.2025 तक सूची प्रस्तुत करेगें ताकि दिनांक 14.12.2025 को प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जा सकें। समिति द्वारा मांग है कि जल्द से जल्द गठित दल द्वारा घर-घर पहुंचकर पात्र लोगों का सर्वे किया जाए और उन्हें जल्दी स्थाई पट्टा शासन द्वारा प्रदान किए जाएं।इस दौरान जन एकता प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश चौकसे कैलाश रजक लालसाहेब पटेल पार्वती सिलावट अनिल श्रीवास्तव,बाबूलाल पटेल दीपक ठाकुर गोली चौधरी कैलाश झारिया देवेन्द्र प्रजापति कमल राजपूत सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।



