रेडक्रास के स्टेट चेयरमेन श्याम सिंह कुमरे का हुआ सम्मान

सिवनी जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश चेयनमेन श्याम सिंह कुमरे द्वारा भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पदभार ग्रहण करने के बाद सिवनी आगमन पर उनका सम्मान व अभिनंदन मंगलवार को स्थानीय अभिनंदन रेस्टोरेंट बारापत्थर सिवनी में किया गया। इस दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध कार्यकारणी के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल भेट कर आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा भी की। इस दौरान श्याम कुमरे जी की पत्नि व पुत्री भी उपस्थित रही।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी जिला रेडक्रास सिवनी की प्रबंध कार्यकारणी सदस्यों ने चेयरमेन श्याम सिंह कुमरे का स्वागत करते हुए बधाईयां दी। इस दौरान श्री श्यामसिंह कुमरे ने अपने जीवन के कटु अनुभवों का सभी के बीच सांझा किया। वहीं उपस्थित प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ आगामी दिनों में सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा, रक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया जहां अगले माह इन आयोजनों को संपादित कराये जाने के संबंध में सहमति दर्ज की गई।
जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला रेडक्रास की संबंध समिति के पदाधिकारी अरूण राय, संदीप उपाध्याय, नीलेश जैन, सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, अनूप मिश्रा, विक्रांत दुबे, प्रतीक अवस्थी, गजेन्द्र डहरवाल, बसंत राय, पीएल वर्मा, अभिषेक शुक्ला, आनंद साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।



