आबकारी विभाग की कार्यवाही में कार से छः पेटी विदेशी शराब की स्मग्लिंग करते युवक गिरफ्तार

सिवनी जबलपुर दर्पण । कलेक्टर सिवनी सुश्री शीतला पटले के कुशल नेतृत्व एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर छापामार कार्यवाही लगातार जारी है । इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा गश्त के दौरान धारना क्षेत्र से सिवनी आ रही एक मारुति वैगन आर कार से छः पेटी विदेशी शराब स्मग्लिंग करते एक युवक को पकड़ा गया है । आबकारी विभाग को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि धारना क्षेत्र से एक लाल रंग की एक मारुति वैगन आर कार में अवैध शराब लेकर एक युवक बरघाट या सिवनी लेकर आ रहा है । सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम बरघाट की ओर रवाना हुई और सेलुआ टोल नाका के पास वाहन क्रमांक MP 04 CF 6483 को रोककर उसकी तलाशी लिए जाने पर कुल 06 पेटियों में 72 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई जिसकी मात्रा 54.0 बल्क लीटर है । बरामद शराब में 24 बोतल बकार्डी ब्लैक रम , 12 बोतल मैकडॉवेल नंबर 1 रम , 12 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की , 12 बोतल माइलस्टोन ब्लू व्हिस्की , 12 बोतल ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की सहित कुल 72 बोतल विदेशी शराब है जिसे आबकारी विभाग द्वारा परिवहन में उपयोग की जा रही कार सहित जप्त कर आबकारी उत्तर वृत्त के अंतर्गत आरोपी युवक एहसान खान पिता शेख जमील उम्र 32 वर्ष निवासी अमानगंज वार्ड नंबर 15 बरघाट के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) एवं 34(2) के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है । आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है । कार्यवाही में जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपए है । कार्यवाही में प्रणय श्रीवास्तव सहायक जिला आबकारी अधिकारी, सुश्री खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक , मुख्य आरक्षक तीरथ सिंह, आरक्षक लेखसिंह टेकाम , आनंद मरावी एवं संतराम मरावी एवं मुकेश अहिरवार शामिल रहे हैं ।



