श्री रामेश्वरम धाम, तिदुहटा में 10‑वाँ भव्य मेला सम्पन्न

मैहर जबलपुर दर्पण । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री रामेश्वरम धाम, तिदुहटा में आयोजित 10‑वाँ वार्षिक भव्य मेला आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी आदित्य नारायण शुक्ला ने वरिष्ठों का मार्गदर्शन और युवाओं का सहयोग प्राप्त किया, जिससे सनातन संस्कृति एवं पुरातन परम्पराओं का संरक्षण संभव हुआ। मेले में भगवान भोले शंकर, मां दुर्गा, हनुमान जी एवं स्वामी की पूजा‑अर्चना के साथ रामायण पाठ, भजन एवं कर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनमानस की आस्था का केंद्र बनते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
मुख्य उपस्थिति में दीपक सिंह रामदीन सोनी राजेंद्र सिंह श्रीकांत शुक्ला बृजलाल कुशवाहा संजय गौतम रामाशीष लोधी कंछेदी कुशवाहा प्रकाश उपाध्याय मोतीमन सिंह राजधर द्विवेदी अरूण द्विवेदी अरूण तिवारी संतोष कौशल कपिल शुक्ला लालजी पांडेय संजय तोमर रामदीन कोल छोटू यादव तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
समिति के अनुसार, यह मेला निरंतर दस वर्षों से क्षेत्रीय जनमानस की भावनाओं एवं परम्पराओं को जीवंत रखने का एक प्रमुख माध्यम बन गया है। आगे भी इस प्रकार के धार्मिक‑सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने की आशा व्यक्त की गई है।



