बिना नीलामी तोड़ दिया सरकारी भवन, निकले कबाड़ को भी मनमानी दामों में बेचा

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। वैसे अब आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी को भ्रष्टाचार करने का अड्डा कहना कोई ग़लत नहीं होगा, जहां जिम्मेदार लोग अपनी मनमर्जी तरीके से विकास के लिए आई शासकीय राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं। ताजा मामला जिले के अमरपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरा माल से सामने आया है, जहां एक सरकारी भवन को बिना नीलामी, प्रस्ताव के ही तोड़ दिया गया। बताया गया कि भवन से निकले कई तरह के कबाड़ को भी मनमानी कीमतों में बेच दिया गया, जो शासकीय मानकों के विपरित है। स्थानीय ग्रामीणों ने मामले को लेकर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार पंचायत कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों की मानें तो इसी तरह के अन्य निर्माण कार्यों में भी पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि पंचायत में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत मजबूत हो चुकी है, निर्माण कार्य सहित अन्य पंचायती कार्यों की शिकायतें न करने से जिम्मेदार पंचायत कर्मियों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद है। ग्रामीण ने पंचायत स्तर के निर्माण कार्य की सूक्ष्मता से जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।



