गाडरवारा मुख्य बाजार के बीच मे पुलिस वेरिकेट रख मार्ग अवरुद्ध- औचित्यहीन

नरसिंहपुर दर्पण प्रशांत पटैल सोनू
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर के व्यस्ततम सड़क मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था पर लगातार प्रश्न चिन्ह लगते नज़र आते रहे हैं एक और अनूठा नज़ारा कुछ दिन पूर्व में देखने को मिला जब सब्जी मंडी से झंडा चौक जाने वाली सड़क के बीचोबीच पुलिस वेरिकेट रखकर सड़क से ऑटो, कार का आवागमन पूर्णतः बन्द कर दिया परन्तु इस वेरिकेट के बीच सड़क पर रखने से यातायात बाधित हो रहा है क्योंकि दुपहिया वाहनों की लंबी कतारें इस वेरिकेट कि वजह से लग जाती है और यहां पर किसी भी पुलिसकर्मी की मौजूदगी भी नज़र नही आती समझ नही आता कि किस मंशा के अनुरूप यह वेरिकेट लगाया गया है योजनाबद्ध तरीके से ही मुख्य बाजार के यातायात व्यवस्था ठीक हो सकती है।
दुकानों के सामने बेतरतीब सड़क पर खड़ी दुपहिया वाहनों को करे व्यवस्थित- मुख्य बाजार में दुकानों के सामने खड़ी दुपहिया गाड़ियां मुख्य वजह है यातायात वाधित करने में मुख्य कारण बनती नज़र आरही इस ओर ध्यान देकर यातायात को व्यवस्थित और सुचारू किया जा सकता है।
सब्जी मंडी शुरू कर सड़को पर लगी सब्जियों व फल दुकानों को मंडी के अंदर किया जाना चाहिए-
सब्जी मंडी निर्माण कार्य चलने के कारण अनेक सब्जी दुकानदार मजबूर होकर सड़को पर दुकान लगाए हुए है जिससे मुख्य मार्ग से निकलने वाले वाहनों की परेशानी का सबब रोजाना बनते हैं इस ओर सार्थक पहल नगरीय प्रशासन करे तो इन सब्जी दुकानदारो को सब्जी मंडी में दुकानें शुरू करा दी जाए तो वह सड़को से उठकर व्यवस्थित दुकानों में पहुँच जायेगे और यातायात व्यवस्था भी सही हो जाएगी।
अनेक दुकानों का आधिपत्य सड़को पर भी रखने दुकान का सामान व बोर्ड- नगर के अनेक दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रोड पर माल रख लेते हैं व दुकान का स्टेंडबोर्ड भी सड़क पर रख लेते हैं जिससे सड़क मार्ग की चौड़ाई स्वतः कम हो जाती है और आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती हैं मार्ग के दोनों तरफ के दुकानदार अपने सामने की सड़क की जगह को उपयोग करते है जिस ओर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे जो यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने में मुख्य भूमिका निभा रहा है और यातायात व्यवस्था सुचारू नही हो पा रही है।
सड़को पर आवारा मवेशी बीच सड़क पर बैठ कर या आपस मे मवेशी लड़ते हुए कर देते सड़क जाम हांका गैंग हासिये पर- निरन्तर नगर पालिका परिषद द्वारा अनेक वर्षों से हाँका गैंग में कुछ कर्मियो को रखा हुआ है परन्तु मुख्य सड़कों पर अनवरत आवारा मवेशियों की हुड़दंग देखने को मिलती है जिससे यातायात व्यवस्था लचर होती नज़र आती है मुख्य बाजार में इन मवेशियों को आपस मे लड़ते हुए अनेक व्यक्ति व वाहनों को नुकसान पहुचाते हुए कभी भी देखा जा सकता है बीच सड़क पर कहि भी मवेशी का बैठ जाना आम बात है मगर नगरीय प्रशासन द्वारा बनाये हुए हाँका गैंग का कोई भी कार्य यथार्थ के धरातल पर अभी तक देखने को नही मिल रहा वह आश्चर्य जनक बात है यातायात की सुचारू व्यवस्था में यह भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है।
पार्किग व्यवस्था पर विचार करना अतिआवश्यक – अगर वास्तव में यातायात की व्यवस्था को सुधारने की पहल करनी है तो जागरूक नागरिक व स्थानीय प्रशासन मिलकर आसपास के किसी भी स्थान जैसे इंद्रा कॉम्पलेक्स , पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र या समीपी अन्य स्थान पर बड़े वाहन व दुपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करनी चाहिए वह एक उचित उपाय होगा।