कलेक्टर से शिकायत के बाद भी घटिया निर्माण है जारी

गोडहर- छिजवार मार्ग से ठेकेदार कर रहा है खिलवाड़
रीवा दर्पण। हुजूर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडहर से छिजवार पहुंच मार्ग का नये सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। पुष्पेन्द्र पटेल नाम के ठेकेदार को नव निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नव निर्माण शुरू होने के साथ ही लोक निर्माण विभाग के घूंसखोर अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार ने मिट्टी और डस्ट के जरिए सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया। मिट्टी और डस्ट से सड़क का निर्माण होता देख आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के सामने आपत्ति भी दर्ज कराई, इसके बाद भी सड़क का घटिया निर्माण कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है। नौ किलोमीटर की इस अति महत्वपूर्ण सड़क से दोनों तरफ काफी गांव जुड़े हुए हैं। स्थानीय परेशान लोगों ने रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी को घटिया सड़क निर्माण के संबंध में एक ज्ञापन पत्र सौंपा जरुर है पर अभी तक कलेक्टर ने किसी तरह का एक्शन नहीं लिया है। ग्राम पंचायत गोडहर से छिजवार के बीच काफी पहले एक करोड़ रुपए से अधिक बजट में सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था। उस समय इसी सड़क पर करहिया के आसपास सड़क पर आति महत्वपूर्ण पुलिया का निर्माण कार्य चल ही रहा था कि अचानक निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया। पिछले छः साल से गोडहर छिजवार मार्ग पर पुलिया अधूरी पड़ी हुई है। वक्त की आवाज वेब न्यूज चैनल के प्रतिनिधि अशोक पयासी ने कहा कि सुचारू आवागमन के लिए कम से कम 12 फिट की सड़क का निर्माण कार्य होना चाहिए। लेकिन मौके पर केवल खानापूर्ति को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम गोडहर से छिजवार तक जाने वाले मार्ग पर दर्जनों ऐसे लोग हैं जिन्होंने सड़क पर ही अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके कारण केवल छः फिट की सड़क यातायात व्यवस्था के लिए शेष बचती है। पयासी ने बताया कि नव निर्माण कराने का लाभ गांव में रहने वाले लोगों को तभी मिलेगा, जब सड़क पर काबिज अतिक्रमण करने वालों को हटाया जाएगा।