दर्पण रोटी बैंक द्वारा खेल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन

जबलपुर दर्पण नप्र। खेल का हमारे जीवन मे अपना ही महत्व है खेल से शारीरिक, बौध्दिक विकास होता है। यह बात सब जानते है आज उन महिलाओं की मिशाल बना दर्पण रोटी बैंक जो सड़को पर वा मजदूरी करने घर से बाहर जाती थी महिलाएं आज उनके अंदर की प्रतिभा को बाहर निकाला गया साथ ही उनके अंदर का जो भय था जैसे की हमारे दिन निकल गए अब क्या हम कुछ नहीं कर सकते आज इस खो–खो खेल खिलाने का मकसद यही था कि वह खुद को निखारे आपने स्वास्थ वा शारीरिक ,बौद्धिक विकास को बड़ाए इसी बात को ध्यान मे रखते हुए दर्पण रोटी बैंक के द्वार नट सेवा बस्ती की महिलाओं का खो–खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमे बस्ती की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे श्री श्रेया खंडेलवाल बाल श्री अवार्ड स्वक्षता अभियान ब्रांड एमेडसर के द्वारा स्वक्षता अभियान की शपथ दिलवाई गई वा उनके द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया वा विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जैन परिषद शाखा से महिलाओ को साडिया वा सुहाग का सामान उन्हे दिलवाया गया । टीम से प्रिंसी जैन,यश जैन,अंकित जैन, अंकित कुबेर,अनुज नामदेव उपस्थित रहे।



