राष्ट्रीय जनगणना के विरोध में ओबीसी महासभा ने निकाला विशाल मशाल
मण्डला । प्रति10 वर्ष के अंतराल में राष्ट्रीय जनगणना का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। किंतु खेद का विषय है कि जनगणना वर्ष 1931 के बाद अर्थात लगभग 90 वर्षों के बाद भी अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली समस्त जातियों का जनगणना में पृथक से कोई कलम नहीं रखा जाता। ऐसी स्थिति में ओबीसी की जनगणना सामान्य वर्ग के तहत कर ली जाती है। जिसके कारण राज्य व केंद्र शासन के पास ओबीसी से संबंधित कोई भी जनसंख्या के आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाते। ऐसी परिस्थिति में ओबीसी जो कि देश का लगभग 55 % से अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, इन लोगों की उपेक्षा लगातार 90 वर्षों से की जा रही है।जिस कारण ओबीसी महासभा राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग चरणों में इस विसंगतिपूर्ण राष्ट्रीय जनगणना का विरोध कर रही है और देश के समस्त अन्य पिछड़ा वर्ग के साथियों का यह आंदोलन विगत कई महीनों से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है । इसी श्रंखला में मंडला जिले के ओबीसी महासभा के आव्हान पर राष्ट्रीय जनगणना का विरोध करते हुए विशाल मशाल जुलूस का आयोजन मंडला के सरदार वल्लभभाई पटेल तिराहे से निकलकर लालीपुर, बस स्टैंड, उदय चौक, चिलमन चौक होते हुए बुधवारी चौक में इसका समापन किया गया। इस मशाल जुलूस में जिले भर के बड़ी संख्या में ओबीसी वर्ग के महिला व पुरुष शामिल होकर शासन प्रसासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अपने अपने हाथों में मशाल लेकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे थे। मशाल जुलूस का नेतृत्व एडवोकेट सीबी पटेल प्रदेश सचिव ओबीसी महासभा कुंज बिहारी पटेल जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा हरिराम कुशवाहा रवि ठाकुर संजय चौरसिया अभिनव नट्टू चौरसिया सुभाष नामदेव चंद्रमोहन शराफ राजा पटेल गणेश पटेल डीडी खैरवार सुमन श्रीवास राजू सराठे शकुंतला महेंद्र चंद्रोल और लखन ठाकुर बेनी राय सुनती कछवाहा रघु यादव सैयद अली गुड्डू भाई जान खेसारी लाल जाग्रति पटेल राम भजन पटेल राम नारायण पटेल दिवेश श्रीवास राजकुमार सिंह गौर आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय जनगणना के विरोध के लिए प्रतिदिन ओबीसी महासभा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में संपर्क अभियान जारी है। ओबीसी महासभा समस्त पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले भाई बहनों से अपील करती है कि आप 4 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में जेल भरो आंदोलन में भाग लेकर के जनगणना के फार्म में ओबीसी का कालम बनवाने के लिए एक साथ इस लड़ाई में सम्मिलित होकर भावी पीढ़ी का भविष्य बनाने में आगे आएं। जुलूस* मण्डला -प्रति10 वर्ष के अंतराल में राष्ट्रीय जनगणना का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। किंतु खेद का विषय है कि जनगणना वर्ष 1931 के बाद अर्थात लगभग 90 वर्षों के बाद भी अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली समस्त जातियों का जनगणना में पृथक से कोई कलम नहीं रखा जाता। ऐसी स्थिति में ओबीसी की जनगणना सामान्य वर्ग के तहत कर ली जाती है। जिसके कारण राज्य व केंद्र शासन के पास ओबीसी से संबंधित कोई भी जनसंख्या के आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाते। ऐसी परिस्थिति में ओबीसी जो कि देश का लगभग 55 % से अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, इन लोगों की उपेक्षा लगातार 90 वर्षों से की जा रही है।जिस कारण ओबीसी महासभा राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग चरणों में इस विसंगतिपूर्ण राष्ट्रीय जनगणना का विरोध कर रही है और देश के समस्त अन्य पिछड़ा वर्ग के साथियों का यह आंदोलन विगत कई महीनों से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है । इसी श्रंखला में मंडला जिले के ओबीसी महासभा के आव्हान पर राष्ट्रीय जनगणना का विरोध करते हुए विशाल मशाल जुलूस का आयोजन मंडला के सरदार वल्लभभाई पटेल तिराहे से निकलकर लालीपुर, बस स्टैंड, उदय चौक, चिलमन चौक होते हुए बुधवारी चौक में इसका समापन किया गया। इस मशाल जुलूस में जिले भर के बड़ी संख्या में ओबीसी वर्ग के महिला व पुरुष शामिल होकर शासन प्रसासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अपने अपने हाथों में मशाल लेकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे थे। मशाल जुलूस का नेतृत्व एडवोकेट सीबी पटेल प्रदेश सचिव ओबीसी महासभा कुंज बिहारी पटेल जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा हरिराम कुशवाहा रवि ठाकुर संजय चौरसिया अभिनव नट्टू चौरसिया सुभाष नामदेव चंद्रमोहन शराफ राजा पटेल गणेश पटेल डीडी खैरवार सुमन श्रीवास राजू सराठे शकुंतला महेंद्र चंद्रोल और लखन ठाकुर बेनी राय सुनती कछवाहा रघु यादव सैयद अली गुड्डू भाई जान खेसारी लाल जाग्रति पटेल राम भजन पटेल राम नारायण पटेल दिवेश श्रीवास राजकुमार सिंह गौर आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय जनगणना के विरोध के लिए प्रतिदिन ओबीसी महासभा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में संपर्क अभियान जारी है। ओबीसी महासभा समस्त पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले भाई बहनों से अपील करती है कि आप 4 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में जेल भरो आंदोलन में भाग लेकर के जनगणना के फार्म में ओबीसी का कालम बनवाने के लिए एक साथ इस लड़ाई में सम्मिलित होकर भावी पीढ़ी का भविष्य बनाने में आगे आएं।