राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शहडोल जबलपुर दर्पण ।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान सिंह की स्मृति एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में स्थानीय रेलवे खेल मैदान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 29 अगस्त 2025 को संपन्न हुई प्रतियोगिता में जिले की उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 9 टीमों ने सहभागिता की जिसमें गांधी स्टेडियम शहडोल की टीम जैसी नगर से विजेता रही। उपरोक्त प्रतियोगिता एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान एवं प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष सुदर्शन मिश्रा संभागीय खेल अधिकारी शहडोल सचिव कलीम खान, जिला खेल प्रशिक्षक एवं कार्यालय सचिव रतन सिंह ठाकुर, वॉलीबॉल के उत्कर्ष खिलाड़ी स्वतंत्र सिंह, पुष्पराज सिंह आदि की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुविभागीय दंडाधिकारी अरविंद शाह, मनोज बेहरा एवं एडीआरएम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता नॉकआउट सिस्टम से करवाई गई विजेता टीम के खिलाड़ी अमन, अंकित, शैलेंद्र, साहिल, आकाश, वासु, भारती, ओम प्रकाश, जगनू खान आदि प्रमुख रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह जी स्थानीय विधायिका मनीषा सिंह सहित जनप्रतिनिधियों के साथ ही खेल से जुड़े कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।



