अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन

उत्कृष्ट सेवा देने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नंदनी सोनी को मिला प्रशंसा पत्र
युवा खेल विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट से निकाली गई साईकिल रेली।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर में कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के सम्मान में जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक सहित कई आयोजन किए गए। बताया गया कि डिंडोरी के खेल युवा विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट से साइकिल रैली निकाली गई जो मुख्य मार्गो से होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उत्कृष्ट सेवा देने वाली महिलाओं को प्रशंसा पत्र, शिल्ड आदि देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिले की विभागीय अधिकारी कर्मचारी साहेब बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाकर सामाजिक क्षेत्र में आगे आकर महिलाओं को नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।
- पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित।
जिला मुख्यालय के डीडी मार्केट वार्ड क्रमांक 2 में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नंदनी सोनी को उत्कृष्ट कार्य करने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।बताया गया कि श्रीमती सोनी लगातार केंद्र में उत्कृष्ट कार्य करने सहित अन्य गतिविधियां संचालित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने पर मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया है। इसी तरह जिले भर में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रमों के आयोजन किए गए, जहां महिलाओं को प्रशंसा पत्र शिल्ड आदि देकर विभागीय अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना अधिकारी नीतू तेलगाम, सुपरवाइजर मनीषा उईके सहित अन्य विभाग अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



