महिनों से पेयजल की समस्या से परेशान है बजाग के वार्ड वासी

गर्मी के मौसम में और भी ज्यादा बढ़ेगी लोगों की समस्या।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के बजाग जनपद अंतर्गत कस्बा के वार्ड क्रमांक 4 व वार्ड क्रमांक 5 में पीने के पानी के लिए लोग महिनों से परेशान हैं। बताया गया कि आदिवासी जिले डिंडोरी की विकास खंड बजाग के ग्राम पंचायत बजाग माल के वार्ड क्रमांक 4 और 5 के लोगों को पीने की पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।यहां पर पीने के लिए पानी का कोई अन्य व्यवस्था नहीं है,एक नल है वह भी एक पखवाड़े से खराब पड़ा हुआ है, बावजूद पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा आज तक सुधार कार्य कराए जाने कोई कारवाही नहीं किया गया। स्थानीय लोगों की माने तो मामले को लेकर जिम्मेदार सरपंच, सचिव को समस्या से अवगत भी कराया गया था,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।स्थानीय लोगों ने बिगड़े पड़े हैंडपंप को जल्द से जल्द सुधार कर करवाए जाने की मांग की गई है तथा वार्ड में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग शासन प्रशासन से की जा रही है, ताकि लंबे समय से नहीं समस्या से लोगों को निजात मिल सके।